- 'No new videos.'
शाहरुख और गौरी बेटे की ग्रैजूएशन सेरेमनी में हुए शामिल
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान के साथ बड़े बेटे आर्यन खान की ग्रैजूएशन सेरेमनी में शामिल हुए। आर्यन लंदन के सेवनओक्स स्कूल से ग्रैजूएट हो गए हैं।
इसकी एक फोटो शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की। शाहरुख ने टि्वटर पर इस जानकारी को अपने फैन्स के साथ शेयर किया। शाहरुख ने लिखा ‘आज केवल एक ही निगेटिव बात दिमाग में आ रही हैं कि मेरे बच्चे भी बड़े हो गए हैं। अब केवल उस पल का इंतजार करना है जब वो प्यारी कहानियों में अपना विश्वास पुख्ता करेंगे।’
गौरी खान ने भी इन पलों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन बच्चों में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रैने भी शामिल थे।
Leave a Reply