- 'No new videos.'
हाउसफुल 3′ की टीम को असिन ने दी पार्टी
‘हाउसफुल 2’ में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करने वाली असिन शादी के बाद पति राहुल शर्मा के साथ जीवन बीता रही हैं। इस बीच उन्होंने ‘हाउसफुल 3’ की पूरी टीम को डिनर पार्टी पर अपने घर आमंत्रित किया। सभी ने यहां खूब मस्ती की।
अक्षय ने इन पलों का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ में असिन का शुक्रिया भी अदा किया। अक्षय ने लिखा ‘दिल्ली में न्यूली मैरिड कपल के साथ डिनर किया। असिन स्वादिष्ट भोजन के लिए शुक्रिया।’
आपको बता दें कि इस पार्टी में अक्षय के साथ ही रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिस, लिजा हेडन, डिंपल कपाडिया और जैकी श्रॉफ भी शामिल थे। अक्षय कुमार पहले से ही असिन और राहुल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों को करीब लाने का श्रेय अक्षय को ही दिया जाता रहा है।
‘हाउसफुल 3’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। साजिद और फरहाद ने इस फिल्म को निर्देशित किया है जो कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म 3 जून को रिलीज होगी।
Leave a Reply