- 'No new videos.'
पानी की कमी ने लोगों को सड़कों पर उतरने को किया मजबूर
इंदौर मालवीय नगर चौराहे पर पानी की कमी होने के कारण कृष्ण बाग़ कॉलोनी के लोग सड़कों पर उतर आए और वहां चक्का जाम कर दिया| आई बस से लेकर स्कूल बस तक का वहां से निकलना मुश्किल हो गया| ऑफिस व निजी काम से जा रहे लोग बागों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्युकी रहवासी हाथ में पोस्टर लिए बीच सड़क पर धरना करके बैठ गए| इसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे | पुलिस व प्रशासन लोगों को रोकने की कोशिश में असफल रहे और आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा|
कॉलोनी के लोगों की मानें तो वह पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे पर प्रशासन की और से कोई मदद न मिलने के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा| उन्होंने कहा हमारा मकसद किसीको परेशान करना नहीं है , पर जब हमारी कोई मदद ही नहीं कर रहा तो हमारे पास इसके सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं था| गौरतलब है की इस बार भीषण गर्मी की वजह से पानी की कमी एक बहुत गम्भीर समस्या बन चुकी है और इस पर सरकर को कुछ न कुछ एक्शन जल्द से जल्द लेने की ज़रूरत है|
Leave a Reply