- 'No new videos.'
इंदौर में हुई झमाझम बारिश
मानसूनी बादलों ने बुधवार म शहर के पूर्वी इलाके में घनघोर बारिश की। दो घंटे में 10 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। 24 घंटे में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
एरोड्रम क्षेत्र में ज्यादा बारिश नहीं होने से मौसम केंद्र में कम बारिश रिकॉर्ड हुई। रिमझिम बारिश के साथ मंगलवार को मानसून का आगाज हुआ था। जून में अब तक बारिश का आंकड़ा साढ़े तीन इंच पर पहुंच चुका है।
वहीं दो घंटे की बारिश में तिलक नगर, काछी मोहल्ला, पाटनीपुरा, द्वारकापुरी, सुदामा नगर, जूनी इंदौर, चंद्रभागा, सपना संगीता, बियाबानी, बीआरटीएस सहित कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। कई घरों में पानी घुस गया। बारिश ने विद्युत विभाग के मेंटनेंस की भी पोल खोल दी। कई क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई।
Leave a Reply