- 'No new videos.'
ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे 140 सेकेंड तक का वीडियो

ट्विटर पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा लंबा वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। यूजर इस पर 140 सेकेंड तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे। पहले इसकी सीमा महज 30 सेकेंड की थी।
ट्विटर का मानना है कि इससे बड़ी संख्या में यूजर आकर्षित होंगे, क्योंकि ट्वीट के साथ-साथ वीडियो की भी सीमा तय किए जाने से कुछ यूजर खुद को सीमित महसूस कर रहे हैं।
इस तरह के वीडियो से यूजर को पैसे कमाने में भी मदद मिल सकती है। ट्विटर ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब उसके प्रतिद्वंद्वी फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन वीडियो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
टेक्नोलाजी वेबसाइट नेक्स्ट वेब के अनुसार, ट्विटर के वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्क वाइन पर भी लंबे वीडियो देखे जा सकेंगे। यह नई व्यवस्था इस पर भी लागू होगी।
फिलहाल इस पर छह सेकेंड के वीडियो डाले जा सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर ने “एनगेज” नाम का एक नया एप भी लांच किया है। इससे प्रशंसकों से बातचीत करने में मदद मिलेगी।
Leave a Reply