टीवी सीरियल में लोगों का आना जाना तो लगा रहता है। कभी कोई किरदार अंदर आता है तो कभी कोई किरदार बाहर जाता है लेकिन फैन्स को शॉक तब लगता है जब उनका फेवरिट किरदार हो जाता है रिप्लेस।
पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को छोटे पर्दे पर आपने ट्रेडिशनल लुक में देखा होगा. डरी-सहमी बहू के किरदार में नजर आने वाली देवोलीना पर साड़ी लुक बेहद जमता है. हालांकि, यह तो हुई पर्दे की बात, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में देवोलीना बेहद बोल्ड हैं.
इस बात का अंदाज आप उनके लेटेस्ट फोटोशूट से लगा सकते हैं. हाल ही में देवोलीना ने अपने नए फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की है. इसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती और बोल्डसेन साफ दिखाई दे रही है.

ये भी जाने:ऐसा क्या हुआ पाकिस्तान में सारा खान के साथ कि उन्हें बदलना पड़े अपने कपडे
ऐसा ही एक झटका फैन्स को तब लगा था जब जिया मानिक यानि कि साथ निभाना साथिया की गोपी बहू, झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट करने के लिए शो छोड़कर चली गई थीं। इस कारण सीरियल की टीआरपी भी काफी नीचे गिरी। और शो की प्रोड्यूसर और जिया मानिक के बीच हो गई कोल्ड वार।
एक फोटो में देवोलीना ब्लैक आउटफिट में अपनी कमर में बने टैटू को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. जबकि दूसरे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वे ब्रालेस लुक में लॉन्ग जैकेट पहने अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. एक अन्य तस्वीर में देवोलीना देसी लुक कहर ढा रही हैं. इसमें वे नथ पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
बता दें, ‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा देवोलीना डांस इंडिया डांस 2 (2010), प्रीतो (2011-12) और बॉक्स क्रिकेट लीग (2016) जैसे टीवी शो से जुड़ चुकी हैं.

फिर रातों रात सीरियल में जिया मानिक को रिप्लेस करने आईं देवोलीना भट्टाचार्या और इस नई गोपी बहू को दर्शकों ने पुरानी गोपी बहू से ज़्यादा प्यार दिया। लेकिन खबरों की मानें तो ये नई गोपी बहू भी अब शो छोड़ने की धमकी दे चुकी हैं। लेकिन घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि साथ निभाना साथिया में वापस लौट सकती हैं पुरानी गोपी बहू।
Leave a Reply