मशहूर मैगजीन प्लेब्वॉय के पब्लिशर ह्यू हेफनर नहीं रहे। 91 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर पर ही (27 सितंबर) अंतिम सांस ली। शिकागो, यूएस में जन्मे हेफनर की इमेज प्लेब्वॉय की रही है। उन्होंने 1971 में लॉस एंजिलिस में 6 एकड़ में फैले मैन्शन को तकरीबन 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसी मैन्शन में हेफनर पार्टियां देते थे। हालांकि, ये मैन्शन हेफनर के बिलेनियर पड़ोसी डैरेन मेट्रोपोलस ने 2016 में लगभग 120 अरब रुपए में खरीदा था। हेफनर ने इसे बेचने के लिए शर्त रखी थी कि वो अपनी बाकी की जिंदगी भी इसी घर में काटना चाहते हैं, जिसे डैरेन ने मान लिया था। अंदर से ऐसा दिखता है प्लेब्वॉय मैन्शन…

– लॉस एंजिलिस में 6 एकड़ में फैले इस मैन्शन में 29 कमरे हैं। इसमें एक 4 बेडरूम वाला गेस्टहाउस भी है।

– मैन्शन में टेनिस कोर्ट, स्विमिंग-पूल, जिम, मूवी रूम, वाइन रूम और अन्य कई फेसिलिटीज भी मौजूद हैं।

– ये घर लग्जरी पार्टीज और बनी गर्ल्स के लिए मशहूर रहा है।
डैरेन ने इसलिए खरीदी ये मैन्शन
– डैरेन ने कहा कि इस घर को खरीदने के पीछे उनका मकसद आर्किटेक्चरल हेरिटेज वाली प्रॉपर्टी को संजोकर रखना है।

– जनवरी 2015 में जब ये मार्केट में लिस्टेड हुआ था तो इसकी कीमत 200 मिलियन डॉलर थी।
– इस घर को 1927 में बनाया गया था।
Leave a Reply