दुनिया में इतनी अजीबों-गरीब चीजें हैं कि आप एक ढूंढो तो लाखों मिल जाएंगी। अब जैसे कि यू जेनहुआन को ही ले लीजिए। चीन का रहने वाला ये शख्स देखने में सबसे अजीबोगरीब है क्योंकि इसके पूरे शरीर पर बाल ही बाल हैं।
ये पूरी दुनिया में अकेला ऐसा शख्स है जिसके शरीर के ज्यादातर हिस्से पर बाल ही बाल हैं। यानि शरीर का 96 प्रतिशत हिस्सा बालों से ही ढका हुआ है। है ना अजीब बात ? लेकिन ये सच है, इस शख्स के चेहरे पर भी इतने ज्यादा बाल हैं कि देखने में ये बिल्कुल रीछ जैसा लगता है।

पर सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इस शख्स की गर्लफ्रेंड भी है जिसे उसके साथ हर फोटो और सेल्फी में देखा जा सकता है। वैसे खुद यू जेनहुआन अपने इतने ज्यादा बालों से परेशान हैं और सर्जरी कराने का फैसला कर चुके हैं।
लेकिन जेनहुआन इस मामले में लकी हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके ऐसे लुक के बावजूद उनसे बेहद प्यार करती है और तस्वीरों में साफ झलक रहा है।
Leave a Reply