16 साल की इस स्कूल गर्ल ने इंटरनेट पर मचा रखा है धमाल, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल..
सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ वो फेमस हो गया. ऐसी ही एक लड़की है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. दक्षिण कोरिया के ताइनान की रहने वाली ‘चाउ जू यू’ एक स्कूल स्टूडेंट हैं.
सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ वो फेमस हो गया. ऐसी ही एक लड़की है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. दक्षिण कोरिया के ताइनान की रहने वाली ‘चाउ जू यू’ एक स्कूल स्टूडेंट हैं, लेकिन उसकी खूबसूरती और सुरीली आवाज़ ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
इंटरनेट पर छाई चाउ एक सिंगर भी हैं और उनके वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं. चाउ सोशल मीडिया में ‘के-पॉप गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं. चाउ ने अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘आज में जहा पर भी हूं उसके पीछे मुझे काफी मेहनत से होकर गुजरना पड़ा है.
इसके बाद वो लड़कियों के एक बैंड ‘ट्वाइस’ की सदस्य बन गई और फिर तो अपने परफॉरमेंस से उसने समा बांध दिया. चाउ के प्रदर्शन के चलते उसे 2015 में ही बेस्ट न्यू फीमेल आर्टीस्ट के एमनेट एशियन अवॉर्ड से नवाजा गया था. चाउ को राजनीति की जब समझ भी नहीं थी लेकिन वो तब विवादों में फंस गई जब उसने एक चीनी मीडिया के सामने ताइवान का झंडा लहरा दिया. इसके बाद उसे माफी तक मांगनी पड़ गई थी.

Leave a Reply