Success Story: जूठे बर्तन तक उठाए, जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी.!
October 30, 2017
campus-live
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स की ताजा जारी सूची के मुताबिक जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति 90.6 अरब डॉलर हो गई है। यह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति (90.1 अरब डॉलर) से अधिक है।
एक दौर ऐसा था जब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस किताब बेचकर अपना गुजारा करते थे। लेकिन पिछले एक साल से जेफ हर दिन 426 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। ये उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है।
जेफ आज भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें पैसों की तंगी थी। जब वे 4 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उनके परिवार की माली हालत उस वक्त ठीक नहीं थी। तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी की। जेफ का पालन-पोषण नाना के यहां हुआ था।
जेफ बेजोस को लोग अमेजन के सीईओ के तौर पर तो जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जेफ अपनी पढ़ाई के दिनों में झाडू लगाया करते थे और जूठे बर्तन उठाया करते थे। मैकडोनाल्ड्स से लेकर वॉल स्ट्रीट तक जेफ ने हर जगह काम किया। इसी दौरान उन्होंने अपने घर के गैरेज में अपनी लैब बनाई।
1994 में जेफ ने अमेजन कंपनी का बिजनेस प्लान लिख दिया। एक छोटे से गैरेज में अमेजन कंपनी खोलने वाले जेफ उस समय जेफ न्यूयॉर्क सिटी हैज फंड में काम कर रहे थे। अमेजन के लिए उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी।
जेफ की मेहनत और लगन ने ये साबित कर दिया ती दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई काम नामुमकिन नहीं है। जेफ की कंपनी के नाम आज कई रिकॉर्ड दर्ज है। जेफ बेजोस का सपना है कि वो अंतरिक्ष में शहर और होटल बनाए। इसके अलावा उनकी इच्छा वहीं पर अम्यूजमेंट पार्क बनाने की है।
Leave a Reply