क्या है तकनीक
स्विट्ज़रलैंड की एक कंपनी ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है जिससे कार्बन डाई ऑक्साइड को वायुमंडल से सीधे सोखा जा सकता हैl ये मशीन 18 पंखो से मिलकर बनी है जिसमे ये पंखे आसपास की हवा को खींचते हैं. अंदर मौजूद रसायन की परत लगा फ़िल्टर कार्बन डाइ ऑक्साइड को सोख लेता है. जब ये फ़िल्टर 100 डिग्री सेल्सियत तक गरम हो जाते हैं तो वो शुद्ध कार्बन डाई ऑक्साइड को इकट्ठा करते हैं.
एयर कैप्चर सिस्टम
इस तकनीक को डायरेक्ट एयर कैप्चर सिस्टम का नाम दिया गया है जिसे स्विस कंपनी क्लाइमवर्क्स ने तैयार किया है.ये मशीन एक साल में वायुमंडल से 900 टन कार्बन डाई ऑक्साइड को इकट्ठा कर सकती है. कंपनी इस कार्बन डाई ऑक्साइड को 600 डॉलर प्रति टन के दाम पर सब्ज़ी उगाने वालों को बेचती है जो काफ़ी महंगा है.असल में शुद्ध कार्बन डाई ऑक्साइड को मछली से लेकर कंक्रीट बनाने, कार सीट से लेकर टूथपेस्ट और तेल खनन से लेकर ई-डीज़ल बनाने तक में इस्तेमाल किया जाता है.
अमरीका में तो कार्बन डाई ऑक्साइड का कारोबार काफ़ी तेजी से फल फूल रहा है.
Leave a Reply