भारतीय चित्र साधना के अंतर्गत इंदौर में फिल्म एप्रिसिऐशन का कार्यक्रम SGSITS महाविद्यालय में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री आशुतोष जी राणा प्रसिद्ध अभिनेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिक्षाविद् CHedemaker के डायरेक्टर श्री सुमित मारू व कार्यक्रम में बढी स़ख्या में कॉलेज विधार्थी जो मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता व फिल्म जगत से जुड़े है उपस्थित रहें ।
फ़िल्मी क्रेज़ बढ़ा
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री आशुतोष राणा जी ने जबरदस्त अंदाज में अपने अभुनवो को स्टूडेंट्स के साथ साझा किया l कार्यक्रम में उनके आशुतोष राना के विभिन्न फिल्मो की विडियो क्लिपिंग दिखाई गई ,और वह पर मौजूद लोगो ने उसके आधार पर एक्टिंग की बारीकिय जानी l दर्शको में इस कार्यक्रम का इतना क्रेज था कि आशुतोष जी के एक घंटे देरी से आने पर भी सभी उनका इंतजार करते रहे l
इंदौर तैयार है film मेकिंग के लिए
इस कार्यक्रम का सबसे महत्वपुर्ण पहलू ये रहा कि शहर के जो नए film मेकर्स काम कर रहे है ,उनका आपस में संवाद स्थापित हो गयाl श्रेष्ठ अभिनयो के विडियो की क्लिपिंग्स भी दिखाये गये। कार्यक्रम में स्वर्गीय शशि कपूर जी को श्रध्दांजलि दी गई। फिल्म एप्रिसिऐशन पर अर्पिता पटेल ने विषय रखा कार्यक्रम में दिलीप जी अवस्थी ने भारतीय चित्र साधना की परिकल्पना व 19, 29, 21 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की l
film appreciation के कार्क्रम में शहर से कत्रीबन ३५० फिल्ममेकर,कहानी लेखक ,सिनोमेटोग्राफर, एवं एक्टर मौजूद रहे l मुख्य वक्ता के उद्बोधन के पूर्व बहन धात्री त्रिपाठी ने ये कौन चित्रकार है व्यक्तिगत गीत लिया, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माला ठाकुर दीदी ने किया ।
Leave a Reply