स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्ट आईपीएस का तीन दिवसीय पेस 2018 की शुरुआत हो गई है इस conference में भाग लेने के लिए देश भर से पाँच सौ से ज़्यादा आर्किटेक्ट इंदौर आए हैं l
कार्यक्रम का शुभारंभ IPS Academy के president एवं देश के जाने माने आर्किटेक्ट श्री अचल चौधरी एवं आईआईएम के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अजय गुप्ता और प्रिंसिपल श्री कुलकर्णी के द्वारा किया गया l
conference में अरबन development green building मौसम परिवर्तन और इस smart city जैसे विषय पर बात होगी , इस आयोजन में तीन नामी आर्क्टिक को lifetime achievement award से सम्मानित किया जाएगा l
संस्था की प्राचार्य तथा conference के संयोजक मनमीत सक्सेना एवं आर्किटेक्ट शान चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मक़सद architecture design को लेकर देश भर में हो रही रिसर्च पर एक ही मंच पर विचार विमर्श करना है जिसका लाभ आर्किटेक्ट के साथ ही छात्रों को भी मिलेगा ।
Leave a Reply