मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी की जासूसी का आरोप लगा तो कई तरह की खबरें आईं. नवाज़ ने कहा कि वो खुद हैरान हैं कि ऐसी खबरे कहां से आ रही हैं लेकिन अब मामले का सबसे अहम शख्स सामने आ गया है और वो हैं नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया. आलिया ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पूरे मामले पर बेखौफ बेबाक राय दी है.
आलिया ने लिखा, कल से मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं उसे देखकर नवाज के साथ मैं खुद हैरान हूं. पहले भी मेरे और नवाज के बारे में कई तरह की बातें मीडिया में आती रही हैं. जिनमें तलाक से लेकर हमारे साथ न रहने जैसी कई बातें कही गईं, लेकिन कल से जो न्यूज़ फैल रही हैं वो हम दोनों के लिए हैरान करने वाली रहीं और मजबूर होकर मुझे आज अपनी खामोशी को तोड़ना पड़ा.
आलिया ने आगे लिखा, पिछले दिनों उनकी बायोग्राफी को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. नवाज का कुसूर सिर्फ इतना था कि वो सच बोलते हैं. उनके अंदर कहीं कोई झूठ नहीं. लेकिन बजाए उन्हें समझने के उनको गलत ठहरा दिया गया.
- आलिया ने लिखा मेरा और नवाज का रिश्ता 15 साल पुराना है. जब नवाज कुछ भी नहीं थे, एक छोटे से घर से शुरू हुई हमारी प्रेम कहानी में कई उतार चढ़ाव रहे. मगर एक लंबे रिलेशन के बाद आखिर हमने शादी कर ली. नवाज ने भी करियर की बुलंदियों को छू लिया. जो थोड़ी बहुत कमी थी वो हमारे दो बच्चों शोरा और यानी के जन्म से पूरी हो गई.
Leave a Reply