नदिया के पार की खूबसूरत एक्ट्रेस साधना सिंह की ही बेटी शीना शाहाबादी आज कई बॉलीवुड, कन्नडा, तेलुगु और मराठी फिल्मों में काम कर रही हैं. शीना की शादी वैभव गोरे से हुई.
वैभव मुम्बई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी अशोक गोरे के बेटे हैं. इनके पति वैभव पर आरोप था कि उन्होंने शीना की कई आपत्तिजनक फोटोज़ को सोशल साइट्स पर डाल दिया था. शीना और उनके पति वैभव का अब तलाक हो चुका है.
35 साल पहले 1982 में राजश्री प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म आई थी ‘नदिया के पार’. उस फिल्म में एक्टर सचिन और एक्ट्रेस साधना सिंह लीड रोल में थे. इस फिल्म का पहला हिस्सा साहित्यकार केशव प्रसाद मिश्र के हिंदी उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ से लिया गया था. यह मूवी उस वक्त की सफल फिल्मों में से एक थी, इसके गाने भी बहुत हिट थे. इसी फिल्म को 1994 में सलमान खान के साथ बनाया गया, जिसका नाम था ‘हम आपके हैं कौन’.
Leave a Reply