- 'No new videos.'
वीरे द वेडिंग की शिखा बनी कर्वी गर्ल्स की फैशन आइकॉन..!

कर्वी गर्ल्स अक्सर अपनी बॉडी को लेकर कॉफी कॉन्शियस होती है, वो हमेशा ऐसे आउटफिट्स पहनना पसंद करती है जिसमें उनकी बॉडी ज्यादा बल्की न दिखें। वो अपने ड्रेसेज को लेकर बहुत ही चुनिंदा होती है। आजकल कई आउटलेट्स पर कर्वी लड़कियों के कई फैशनेबल ड्रेसेज मिलने लग गई है। अगर बात करे स्टाइलिंग की तो अगर कर्वी गर्ल खुद को स्टाइल दे तो फैशन के मामले में किसी भी मामले में कम नहीं है। जैसे कि Veere Di Wedding’ की स्टार शिखा तलसानिया।
कर्वी गर्ल्स के लिए शिखा तलसानिया फैशन आइकन बनकर उभरी है। कर्वी बॉडी होने के बावजूद भी शिखा वेस्टर्न से लेकर इंडियन सभी तरहके ड्रेसेज पहनना पसंद करती है। वो हर तरह के कपड़े कैरी करती हैं वो भी पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ। वो बस कुछ बेसिक स्टाइल टिप्स का ध्यान रखती हैं और अगर आप भी थोड़ी कर्वी है तो आप भी शिखा के फैशन टिप्स को फॉलो कर के पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।
Leave a Reply