इनकम टैक्स भरने का समय है. समय रहते आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने वालों को फायदा होगा. वहीं, कई बार देखा गया है कि कुछ लोग आयकर रिटर्न फाइल करते हुए गलत जानकारी देते हैं. अकसर लोग टैक्स बचाने के चक्कर में ऐसा करते हैं. ऐसे रिटर्न भरने वालों को आयकर विभाग ने हाल ही में चेताया है.
आयकर विभाग ने वेतनभोगी कर्मचारियों को गलत आयकर रिटर्न (आईटीआर) (ITR return filing) दाखिल करने के प्रति हाल ही में आगाह किया था. विभाग ने कहा कि ऐसे करदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में उनके नियोक्ताओं यानी कंपनी जहां वे नौकरी करते हैं, को भी इस संबंध में बताया जाएगा कि इस कर्मी में आयकर रिटर्न दाखिल करने में गलत सूचना दी है.
Leave a Reply