रिलायंस जियो की GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. जियो GigaFiber के जरिए कंपनी ब्रॉडबैंड सेवा के साथ-साथ DTH कनेक्शन भी देगी. इसमें यूजर्स को स्मार्ट होम की सुविधा मिलेगी. इसे जियो GigaTV नाम दिया गया है. हालांकि, यह एक सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही होगा. रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले यह जानना जरूरी है कि GigaTV में आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे. साथ ही इसे कैसे बुक कराया जा सकता है. आपको बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं AGM में मुकेश अंबानी ने ‘जियो गीगा फाइबर’ का ऐलान किया था.
TV में मिलेगी वॉयस कमांड
GigaFiber सर्विस एक फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सेवा होगी. जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के साथ एक सेट-टॉप बॉक्स में आएगा. इससे टीवी कनेक्ट करके उसे वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा. वॉयस कमांड के जरिए यूजर्स टीवी चैनल को भी बदल सकेंगे. खास बात यह है कि टीवी में ही इंटरनेट की भी सुविधा होगी. जिससे टीवी के जरिए कॉलिंग फीचर का भी फायदा उठा सकेंगे. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि देश के 1100 शहरों में इसे एक साथ लॉन्च किया जाएगा.
600 HD चैनल की सुविधा
जियो GigaTV कोई अलग टीवी नहीं है. GigaTV का मतलब डिजिटल टीवी से है. इस पर 600 एचडी चैनल देखे जा सकेंगे. इसका लुत्फ रिलायंस द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सेट-टॉप बॉक्स को टीवी से जोड़कर उठाया जा सकेगा. यह सेट-टॉप बॉक्स जियो गीगा फाइबर यानि एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सेवा से लैस होगा.
Leave a Reply