अगर आने वाले समय में, दो दिनों के भीतर हवा में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की गाड़ियों पर बैन लग सकता है.
इसमें टू-व्हीलर भी शामिल होंगे. प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बने पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) के चेयरमैन भूरे लाल ने कहा कि अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, इसलिए इतने सख़्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.
इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ़ सीएनजी वाले वाहन ही चल पाएंगे. इस मामले को लेकर ईपीसीए की मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक होगी.
ईपीसीए ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के टास्क फोर्स की व्हाट्स एप से की गईं सिफ़ारिशें मानते हुए दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पर लगी रोक में ढील दे दी है. अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच कंस्ट्रक्शन किया जा सकेगा.
Leave a Reply