रिवाज़ बुटीक का नया शो रूम प्रिंसेस बिजिनेस स्काई पार्क में शुरू हुआl बुटीक का शुभारम्भ २०१४ की मिस अर्थ रही अलंकृत सहाय द्वारा किया गया l रिवाज़ की ओनर नीर चौधरी ने बताया की हम शहर को एक नया ट्रेंड देना चाहते है , इस लिए देश के टॉप डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा,सव्यसाची जैसे के टॉप ब्रांड इस शो रूम में उपस्थित रहेंगे l साथ ही इंडो-वेस्टर्न की एक लम्बी श्रंखला भी अवेलेबल हैl
नीर ने बताया की हमने रिवाज़ में ज्वेलरी, एसेसरीज एवं बैग्स की लम्बी श्रंखला रखी है, साथ ही customised ड्रेस भी बनवा सकते है l
नीर ने बताया रिवाज़ में प्रथम तीन दिन खरीदी पर 15% का डिस्काउंट रखा गया है l
Leave a Reply