अमेरिका में जनवरी माह को थायराइड माह के रूप में मनाया जाता है, जबकि एक सर्वे के मुताबिक
विश्व में सर्वाधिक थायराइड की समस्या भारत में हैl WHO के मुताबिक तकरीबन १०% थायराइड
ग्रस्त मरीज़ भारत में है l
इसी के तहत 20 अप्रैल को एकेजी सोसाइटी के तहत होटल सयाजी में अंतर्राष्ट्रीय साइंटिफिक कार्यक्रम प्रातः आयोजित किया गया हैl इंदौर में इस तरह का आयोजन पांच साल बाद हो रहा है, जिसमे थायराइड से सम्बंधित लेटेस्ट स्टडी के विषय में शोध पत्र पढ़ा जायेगा l
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजय गुप्ता (DM, AIIMS Delhi) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उक्त प्रोग्राम प्रातः 10 बजे हेल्थ मिनिस्टर श्री तुलसी सिलावट, प्रो.डॉ. सीएस बाल(HOD Nuclear medicine AIIMS Delhi) प्रो. डॉ. देसाईं (HOD, Endocrine deptm.Goa Medical College) श्री अचल चौधरी (president Ipsa Group) और श्री राजेश भार्गव (chairmen CHL Group of hospital indore) के करकमलो से होगा l
डॉ. गुप्ता ने बताया कि थायराइड महिलाओ में आम समस्या हो गई है, किन्तु इसकी जानकारी आम नागरिको में ज्यादा न होने से ये कई दूसरी समस्यायों को बढ़ा देती है,l
इसीलिए हमने प्रदेश के तकरीबन 150 प्रमुख डॉक्टर्स को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है, जिसमें थायराइड से सम्बंधित समस्याए एवं इनके नए उपचार व् निदान के बारे में एम्स के प्रो. डॉ. बाल एवं गोवा मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. देसाई सभी डॉक्टर्स को संबोधित करेंगे l
Leave a Reply