संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी.
रिपोर्ट का कहना है कि मज़बूत निजी उपभोग, अधिक विस्तार वाले वित्तीय रुख़ और पिछले सुधारों के लाभ से अर्थव्यवस्था को सहारा मिल रहा है.
वहीं, चीन का ज़िक्र करते हुए इसमें बताया गया है कि व्यापर युद्ध से प्रभावित होने के चलते 2019 में चीन की विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक़, महाराष्ट्र के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने चरमपंथी संगठन आईएस से कथित संबंध रखने के आरोप में महाराष्ट्र में कई इलाक़ों से नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है.
Leave a Reply