एकता कपूर की पीआर टीम की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई है. बयान में कहा गया है कि कपूर परिवार में ख़ुशी का माहौल है.
सरोगेसी के ज़रिए पैदा हुए इस लड़के का जन्म 27 जनवरी को हुआ है और उसका नाम रवि कपूर रखा गया है.
एकता कपूर के पिता जीतेंद्र का असली नाम भी रवि कपूर ही है.
सरोगेसी के ज़रिए माँ बनने में एकता कपूर की डॉक्टर नंदिता पलशेतकर ने मदद की. उन्होंने बताया, “एकता कपूर कुछ साल पहले माँ बनने की ख़्वाहिश लेकर मेरे पास आईं थी. हमने आईवीएफ़ और आईयूआई के ज़रिए कई बार कोशिश की, लेकिन एकता गर्भवती नहीं हो पाईं. इसलिए हमने सरोगेसी का सहारा लिया.”
Leave a Reply