देसी गर्ल और क्वाटिंको स्टार प्रियंका चोपड़ा ग्रेमी अवॉर्ड फंक्शन के प्री-इवेंट म्यूजिकल नाइट में पति निक जोनस के साथ पहुंची। इस इवेंट में प्रियंका का ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज देख वहां मौजूद लोग उन्हें निहारते ही रह गए।
प्रियंका ने इस ड्रेस में अपना लुक इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए इस फोटो को प्रियंका ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन दिया है ”ग्रैमी वीकेंड”।
प्रियंका ने इस खास इवेंट के लिए स्पेनिश डिजाइनर हेलबिग का डिजाइन किया हुआ आउटफिट्स पहना था। अगर बात करें इस आउटफिट की डिटेलिंग की तो नी-लेंथ थाई हाई स्लीट ड्रेस में डीप क्लीवेज कट था। जिसमें प्रियंका चोपड़ा बेहताशा खूबसूरत लग रही थी।
Leave a Reply