अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि 260 करोड़ अमरीकी डॉलर की कीमत पर हेलिकॉप्टरों की बिक्री का फ़ैसला दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए लिया गया है.
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को संसद के पास भेजा गया है.
अमरीका का कहना है कि भारत सरकार ने मल्टी-मोड रडार, मल्टी-स्पेक्ट्रल टार्गेटिंग सिस्टम और सटीक मार कर सकने वाले वीपन सिस्टम (जिसमें हैलफायर एंटी सरफेस शामिल है) से लैस 24 MH 60R मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर के लिए गुज़ारिश की थी.
अमरीका के अनुसार भारत इसकी मारक क्षमता से अपनी सरज़मीन की रक्षा को और मज़बूत कर सकेगा और इसके साथ भारत को एंटी-सरफेस और एंटी-सबमरीन अभियानों के लिए बेहतर क्षमता मिलेगी. आपदा के वक्त ये हेलिकॉटर खोज और बचाव कार्य में भी काफी मदद कर सकता है.
Leave a Reply