क्या आप सोच सकते है कि टीवी चैनल में आने वाले एंकर की कमी करोडो में होती है, जी हाँ हम आपको यही बता रहे है कि जिन एंकर को सुनने के लिए आप बेताब रहते है उन्हें प्रति माह लाखो रुपये की सैलरी मिलती है …आइये जानते है किछ जाने पहचाने नाम और उनकी कमाई …
श्वेता सिंह आज तक की जानी-मानी पत्रकार है उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ इनका जन्म 21 अगस्त 1970 को और यह 41 साल की हो चुकी है और यह हर महीने में 8 से 9 लाख की मासिक आय है और सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।
अंजना ओम कश्यप आज तक की सबसे मशहूर पत्रकार माने जाने वाली अंजना ओम कश्यप अपने सवालों से बड़े-बड़े नेताओं को मुश्किल में डालती हैं यह हर महीने 8 से 9 लाख रुपए लेती है और इनकी हर साल की बात की जाए तो एक करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे लेती है।
सुधीर चौधरी जी न्यूज के प्रधान संपादक के सुधीर चौधरी अपनी न्यूज़ लाइव देते हैं और यह हर महीने 25 लाख रुपए जी न्यूज से लेते हैं इनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपए है।
राजदीप सरदेसाई इंडिया टुडे ग्रुप में एक परामर्श संपादक है। और यह 53 वर्ष के हो चुके हैं यह प्रतिमाह ₹85 लाख रुपए लेते हैं उनकी सालाना कमाई ₹10 करोड़ से ज्यादा है।
रजत शर्मा न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष है। वह इंडिया टीवी के प्रधान संपादक है इनका सबसे प्रचलित शो आप की अदालत सबसे ज्यादा प्रचलित है आप की अदालत में कई बड़े- बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता आ चुके हैं रजत शर्मा हर महीने ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करते हैं और इनकी सालाना कमाई ₹25 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Leave a Reply