पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली सांस लेने में समस्या के चलते पिछले एक सप्ताह से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं.
जेटली को आईसीयू में रखा गया है. एम्स ने एक हफ़्ता पहले उनकी सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. उसके बाद से लेकर अब तक अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
नौ अगस्त को एम्स ने बताया था कि पूर्व वित्त मंत्री का इलाज विभिन्न विभाग के डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. अस्पताल ने उनकी हालत को ‘हीमोडायनैमिकली स्टेबल’ बताया था.
‘हीमोडायनैमिकली स्टेबल’ होने का मतलब है कि दिल उतनी ऊर्जा पैदा कर पा रहा है कि वह ख़ून को धमनियों में सही ढंग से भेज सके. इससे ख़ून का प्रवाह सही रहता है और शरीर के अंगों तक ऑक्सिजन पहुंचती रहती है.
Leave a Reply