बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick jonas) ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में शिरकत की तो चर्चा होनी ही थी. कोई इवेंट हो या सोशल मीडिया दोनों का प्यार तस्वीरों में साफ झलकता है. शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी भी दोनों की नजरें एक-दूसरे से हटती ही नहीं है. ये प्यार ही है जो फैंस को दोनों की ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में प्रियंका और निक Golden Globes Awards 2020 अवार्ड सेरेमनी में दिखे. इस अवार्ड फंक्शन में प्रियंका पिंक कलर की ड्रेस में डायमंड नेकलेस पहने हुई थीं. वहीं निक ब्लैक कोट-पेंट में काफी स्मार्ट लग रहे थे. इस फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका और निक एक-दूसरे को किस करते हैं. इसके बाद प्रियंका निक के होठों से लिपस्टिक साफ करती नजर आ रही हैं. दोनों एक-दूसरे की कितनी केयर करते हैं, ये भी इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. प्रियंका और निक के प्यार का गवाह इस वीडियो पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Leave a Reply