आर्ची कॉलेज से आने के बाद घर में बैठे -बैठे बोर होती रहती थी, वो पार्ट टाइम का जॉब भी ढूंढ रही थी,ताकि उसका जेब खर्च निकल सके ,परन्तु उसके मुताबिक कोई भी नौकरी नहीं मिल सकी l आर्ची बताती है एक दिन अचानक मेरी एक फ्रेंड रजनी ने मुझे एक मोबाइल गेम #Gold Rush खेलने को कहा, जिसे खेलने में बड़ा रोचक लगा, फिर तो मै उसे रोज़ खेलने लगी, इसके कारण मेरा फोकस एवं एनालिसिस बढ़ गया ,और कुछ-कुछ जेब खर्च भी आने लगा , हाँ मै टाइम मैनेजमेंट को भी समझाने लगी हूँ l
मंदसौर के रहने वाले भंवर चौहान कहते है, ” Gold Rush ने मेरा आत्मविश्वास बढाया है, चूंकि मै गरीब परिवार से हूँ एवं मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, तो मुझे अपने खर्चे के लिए नौकरी की जरूरत पड़ने लगी, जो मेरे लिए संभव नहीं, एक दिन मै एक चाय की दूकान में गया जंहा कुछा लोग इस गेम को खेल रहे थे , साथ ही चाय -नास्ता भी कर रहे थे, मुझे बताया हम यही पर इतना कमा लेते है,कि नाश्ते का खर्च पूरा कर लेते है l
इसके बाद मैंने भी इस गेम को अपने मोबाइल में खेलना शुरू किया, जिससे मेरा फोकस भी बढ़ गया , और मेरा खर्च भी निकलने लगा l
भंवर कहते है आज मेरे जैसे हजारो छात्र इस #Gold Rush गेम को खेल कर ज़िंदगी के आनंद ले रहे है l
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे :-www.playcontest.in
- 'No new videos.'