
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चेन्नई में शिकस्त झेलने के बाद अपने अगले मिशन के लिए हैदराबाद पहुंची। कप्तान माइकल क्लार्क एंड कंपनी निजामों के शहर में बेहतर प्रदर्शन कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।
हैदराबाद का शहर चार मिनार, कबाब व बिरयानी के अलावा अपने क्रिकेट प्रेम के लिए भी मशहूर है। इसी जमीं से वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे लेजेंड्री क्रिकेटर भारत को मिले।
इन दिग्गजों के अलावा दो छोटे उस्ताद ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने कमाल से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अपना दीवाना बनाया था।
हम बात कर रहे हैं हैदराबादी बैटिंग वंडर शाहबाज तुम्बी और बी मनोज कुमार की। 16 नवंबर 2006 को इन दो युवा बल्लेबाजों ने टीनएज में आते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
40-40 ओवर के क्रिकेट में 721 रन की पार्नटनरशिप, दो ट्रिपल सेंचुरी और 700 रन से जीत, ये आंकड़े जो सपने में भी नामुमकिन लगते थे, उन्हें इन दो हैदराबादी बल्लेबाजों ने हकीकत में अंजाम तक पहुंचाया था।
Leave a Reply