मीडिया और फिल्म पर सेमिनार काई पो छे डायरेक्टर होंगे खास मेहमान
March 15, 2013
campus-live

भास्कर उत्सव की पांचवीं पेशकश के तहत शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच विजय नगर स्थित माथुर सभागृह में मीडिया और फिल्म पर सेमिनार होगा। इसमें बतौर खास मेहमान मौजूद रहेंगे आईबीएन-18 नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ राजदीप सरदेसाई और मूवी ‘रॉक ऑन’ व हालिया रिलीज ‘काई पो छे’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर।
दैनिक भास्कर के इंदौर संस्करण की 30 वर्ष की कामयाबी के जश्न में ये दोनों हस्तियां शरीक होंगी। शहर के लोगों और खासकर युवाओं से श्री सरदेसाई और श्री कपूर मुखातिब होंगे। श्री सरदेसाई मीडिया जगत की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालेंगे। श्री कपूर बॉलीवुड की चुनौतियों से युवाओं को वाकिफ कराएंगे।
Leave a Reply