बायोलॉजी के छात्र इस साल प्री-मेडिकल के साथ इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आरपीईटी भी दे सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, जोधपुर ने आरपीईटी की पात्रता में पहली बार छूट देते हुए 12वीं में दो अनिवार्य विषयों फिजिक्स व मैथ्स के साथ तीसरे वैकल्पिक विषय के रूप में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में 45 फीसदी अंकों से पास होने वालों को भी अनुमति दे दी है। हालांकि पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीन विषयों से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।
राजस्थान प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) का आयोजन 23 मई को राज्य के 21 शहरों में होगा। इसके लिए अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरपीईटी समन्वयक के अनुसार, राज्य में एमएनआईटी, बिट्स पिलानी, डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी को छोड़कर आरटीयू से जुड़े 200 से अधिक सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक व बी आर्क कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा कोटा, झालावाड़ सहित 21 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 12 बजे तक एक ही पारी में होगी।
Leave a Reply