
भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के तीन दिनी कल्चरल फेस्टिवल ‘मैफिक-2013’ को स्टूडेंट्स ने खूब एन्जॉय किया। हर दिन होने वाले एक नए प्रोग्राम का रोमांच और उसमें परफॉम करने की उत्सुकता देखते ही बनी। इस फेस्ट में मैनिट स्टूडेंट्स के अलावा मुंबई, दिल्ली, पुणो और इंदौर के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया।
फेस्टिवल में डिफरेंट डिपार्टमेंट्स और मैनिट क्लब ने मिलकर फैशन शो, डांस, सिंगिंग, रॉकबैंड कॉम्पिटीशन, अनप्लग्ड नाइट, फन गेम्स, एक्जिबिशन, नुक्कड़ नाटक, क्विज, ब्लड डोनेशन जैसे लगभग 35 इवेंट्स और एक्टिविटीज का आयोजन किया। इसमें 3 लाख रुपए तक के प्राइज दिए गए।
Leave a Reply