बीएसएनएल के इंदौर डिविजन ने कारों के लिए एक वाई-फाई प्रौद्योगिकी माड्यूल गुरुवार को पेश किया जिससे लोग यात्रा करते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।करीब 5,000 से 6,000 रुपए के बीच की लागत वाले इस वाई-फाई प्रौद्योगिकी माड्यूल को परीक्षण के तौर पर सबसे पहले बीएसएनएल की इंदौर इकाई के महाप्रबंधक जीसी पांडेय की आधिकारिक कार में लगाया गया।पांडेय ने कहा कि यह देश में संभवत: पहला मॉडल है जहां कार में एक एंटीना लगा होगा जो 3.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ वाई-फाई सिग्नल प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि एक बार इसके लोकप्रिय होने पर बड़ी तादाद में लोग इसे अपनाएंगे।
Leave a Reply