
इस बार घनचक्कर की टीम ने दिमाग लड़ाया और फैसला लिया कि उनकी फिल्म के प्रमुख कलाकार इमरान हाशमी और विद्या बालन फिल्म का प्रचार लोकल ट्रेन में या ट्रेन में बैठकर करेंगे। ट्रेन चुनने की वजह? इस फिल्म में लोकल ट्रेन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए लोकल ट्रेन के जरिये प्रचार किया जाएगा। राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘घनचक्कर’ ऐसे चोर की कहानी है जो अपने साथियों के साथ बड़ा हाथ मारता है और बात जब पैसों के बंटवारे की आती है तो उसकी याददाश्त चली जाती है। द डर्टी पिक्चर के बाद इमरान और विद्या की यह दूसरी फिल्म है।
Leave a Reply