जर्मनी के एरोस्पेस सेंटर ने एक खास एंटीना तैयार किया है। ये आसमान से दुनिया भर में जहाज यातायात पर नजर रखेगा। 800 ग्राम का एक यह एंटीना एक बहुत ही हल्की सैटेलाइट का हिस्सा है।
ब्रेमन शहर में स्थित जर्मन एरोस्पेस सेंटर डीएलआर के इंजीनियर टॉम श्प्रोएविट्ज कहते हैं, ‘हम इसे फ्लाइंग एंटीना कह सकते हैं।’ श्प्रोविट्ज इस बड़े गोल आकार को आसानी से दो अंगुलियों में पकड़ सकते हैं। चार मीटर का यह एंटेना काफी हल्का है और यही इसकी खासियत भी है। आलसैट नाम का यह उपग्रह जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाला पहला जर्मन उपग्रह है।
Leave a Reply