कनाडा के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने सुस्त-आंख के इलाज का नया और मज़ेदार तरीका ढूंढ निकाला है- और यह है टेटरिस वीडियो गेम खेलना.
मैकगिल विश्वविद्यालय के डॉक्टरों की टीम का कहना है कि, एक बिल्डिंग के गिरते हुए टुकड़ों को एक लाइन में लगाए जाने वाले, इस खेल से दोनों आंखों को साथ काम करना सिखाया जा सकता है.
चिकित्सा की भाषा में एमब्लिओपिया कही जाने वाली सुस्त-आंख की समस्या पचास में से एक बच्चे को होती है. यह समस्या तब होती है जब एक आंख में दृष्टि का ठीक से विकास नहीं हो पाता. अक्सर इस आंख में भेंगापन भी पाया जाता है. इलाज न कराए जाने पर कमज़ोर आंख की दृष्टि पूरी तरह जा सकती है. इसी वजह से डॉक्टर इस समस्या का जल्द से जल्द इलाज करवाने पर ज़ोर देते हैं.
Leave a Reply