
इंडियन सिनेमा के सौ साल पूरे होने की ख़ुशी में‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में चार शॉर्ट स्टोरीज को दिखाया गया है जिसे अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर ने निर्देशित किया है।
करण जौहर द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘अजीब दास्तान है ये’ कहानी है मॉडर्न कपल की। उनकी शादीशुदा जिंदगी तब बदल जाती है जब पत्नी का सहकर्मी उसकी जिंदगी में दाखिल हो जाता है। इस शॉर्ट फिल्म में रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
दूसरी कहानी ‘स्टार’ का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह कहानी है एक असफल अभिनेता की जो अपने पिता की मौत के बाद से संघर्ष कर रहा है। उसे अपने आप को साबित करने का अखिरी मौका मिलता है।
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘मुरब्बा’ में कहानी है उत्तर प्रदेश के छोटे शहर के एक आदमी की जो अपने बीमार पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने मुंबई आता है।
जोया अख्तर की फिल्म ‘शीला की जवानी’, मध्यमवर्गीय परिवार के एक 12 वर्षीय लड़के की कहानी है।यह फिल्म 3 मई 2013 को रिलीज़ होगी।
Leave a Reply