राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम गुरुवार शाम 4 बजे जयपुर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा जयपुर के राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवनिर्मित राजीव गांधी विद्या भवन में परिणाम की घोषणा करेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ पीएस वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 83 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए, इनमें से 1लाख 80 हजार 459 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर भी जाना जा सकेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर भी की जा सकेगी।
Leave a Reply