
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पेस और महेश भूपति की जोड़ी एक पटरी पर आ नहीं रही है। दोनों में अहम को लेकर द्वंद्व चल रहा है। विश्व में नंबर वन रह चुकी और कई अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल कर चुकी पेस और भूपति के बीच जबसे मतभेद हुए हैं, तबसे वे एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद नहीं करते। जब एआईटीए ने पेस और भूपति की जोड़ी बनाकर लंदन भेजने की घोषणा की, तब दोनों की नाराजगी सामने आई।
खिलाड़ियों के अंहकार आपस में टकराने लगे। पेस ने रोहन बोपन्ना और भूपति दोनों के साथ जोड़ी बनाने की इच्छा जताई थी। पर दोनों ने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इंकार कर दिया। इस बीच सोमदेव ने पेस को यह राहत देने की कोशिश की कि वे उनके साथ जोड़ी बनाकर ओलिम्पिक के रण में उतर सकते हैं।
Leave a Reply