भारत इस साल पांच रॉकेट अंतरिक्ष में छोड़ेगा. इनमें से एक मंगल अभियान से सम्बंधित होगा, जिसे साल के आखिर में छोड़ा जाएगा. सभी रॉकेट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण स्थल से छोड़े जाएंगे.इस साल फरवरी में भारत ने पीएसएलवी रॉकेट से इंडो-फ्रेंच सरल उपग्रह और छह अन्य छोटे विदेशी उपग्रहों का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया था. भारत ने वर्ष 1999 से शुल्क लेकर तीसरे पक्ष के उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने की सेवा देनी शुरू की थी. तब से अब तक भारत ने कई मध्य वजनी उपग्रह विदेशी एजेंसियों के लिए अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए हैं.
Leave a Reply