
सुनने में आया है कि तमिल फिल्म ‘वेट्टई’ के हिंदी रीमेक में अभिषेक और जॉन की यादगार जोड़ी दर्शकों को फिर से देखने को मिलने वाली है। एक्शन और स्टंट्स से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन अब्बास – मस्तान करने जा रहे हैं। अब्बास ने कहा कि यह हिट जोड़ी फिल्म के चरित्रों पर बिल्कुल फिट बैठती है। इस जोड़ी को दोस्ताना में भी पसंद किया था।
अब्बास ने कहा कि फिलहाल फिल्म के लिए कुछ अभिनेत्रियों से बात की जा रही है। परंतु अभी कुछ भी फैसला नहीं किया गया है। निर्देशक एन लिंगुस्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वेट्टई’ 2012 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में माधवन, आर्या, समीरा रेड्डी और अमला पॉल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी।
Leave a Reply