भारतीय टीम ने कतर के दोहा में खिताबी मुकाबले में ईरान को 3-0 से हराकर शुरुआती एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली। टीम में मनन चंद्रा, ब्रिजेश दमानी और आलोक कुमार शामिल थे।
भारतीय क्यू खिलाड़ी प्रतियोगिता में शुरू से ही शानदार फॉर्म में थे जिससे टीम ने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था। टीम ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। ग्रुप चरण के बाद भारत एकमात्र ऐसी टीम थी जिसे हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था।
पाकिस्तान, चीन और थाईलैंड अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे लेकिन उन्हें एक एक मुकाबले में हार मिली थी। भारत को स्वर्ण पदक हासिल करने में कोई बाधा का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कतर को 3-1 से और फिर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 3-1 से शिकस्त दी।
इसके बाद टीम ने ईरान पर बीती रात जीत दर्ज की। टीम ने एकल में 61-49, एकल में 58-16 और युगल में 63-55 से जीत दर्ज की।
Leave a Reply