
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए देश में पहली बार हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। राजस्थान के आयुष गोयल ने 720 में से 691 अंक लेकर देश में टॉप किया है। वहीं अशोकनगर के प्रयास रघुवंशी ने प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। प्रयास को देश में 13वीं रैंक मिली है। महू के शिवम बंसल को प्रदेश में तीसरी (देश में 21वीं) और इंदौर के कौस्तूभ शाह को प्रदेश में छठी (देश में 71वीं रैंक) मिली।
नीट में देशभर के 3,66,317 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। इसमें 6,58,040 छात्र शामिल हुए थे। देश के 85 शहरों में 1251 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। सामान्य वर्ग की कैटेगरी में 1,57,214 छात्रों ने 50 परसेंटाइल हासिल कर क्वालीफाई किया है।
Leave a Reply