इस हफ्ते टेक्नालॉजी वर्ल्ड में कई ऐसी खबरे छाईं रहीं जो जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओंर खींचा, जिनमें से पहली नंबर रही स्पीपॉड ऐसेसरीज, जिसे यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के दो पीएचडी होल्डरों ने मिलकर बनाया है.
ये ऐसेसरीज पैनारोमा और मोशन टाइम लेप्स फोटोग्राफी के लिए बनाई गई है। इस ऐसेसरीज में आप आईफोन या फिर गैलेक्सी एस 4 को लगाकर आसानी से पैनोरमा फोटोग्राफी के अलावा कई दूसरे एंगल से फोटोग्राफी कर सकते हैं। दूसरे नबंर है ओटोबाइक साइकिल जो साधारण साइकिलों के मुकाबले थोड़ी अलग है इसमें डायनमों के साथ एक ऐसी डिवाइस लगी हुई है जो आपकी स्पीड को पहचान कर उसी के हिसाब से ऑटोमेटिक गेयर भी बदल सकती है।
तीसरे नंबर पर है एसर का एस्पायर आर 7 टैबलेट और नोटबुक जिसमें इबे में नीलामी के लिए रखा गया है इससे मिलने वाले पैसे को चेरिटी में दान किया जाएगा।इसके अलावा याहू में अपनी पुरानी मेल सर्विस को बंद करने पर विचार कर रहा है। वहीं गूगल की नई पोर्न एप्लीकेशन को लेकर गूगल ने साफ कहा कि वो पोर्न कंटेंट के सख्त खिलाफ है इसलिए वो अपनी एप्लीकेशन में कुछ बदलाव कर रहा है
Leave a Reply