दुनिया में सबसे महंगे मोटरहाउस को दुबई में बिक्री के लिए रखा गया है। यह मोटरहोम सोने से सजाया गया है। इस भव्य मोटर हाउस में जहां आराम करने के लिए एक बड़ा बेडरूम हैं, तो वहीं ड्रिंक का मजा लेने के लिए एक शानदार बार भी है। इसके बेडरूम में 40 इंच का टीवी भी लगा हुआ है। इस लग्जरी वाहन की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्काई लॉन्ज बना हुआ है। एक बटन दबाते ही 40 फीट का यह घर एक पर्सनल रिट्रीट में बदल जाता है। इसके बार में आप कॉकटेल का मजा भी ले सकते हैं। इसमें अंडर फ्लोर हीटिंग सिस्टम है तो शानदार लाइटिंग सिस्टम भी।
Leave a Reply