सस्ती दरों पर हवाई यात्रा कराने वाली कंपनियों इंडिगो व जेट एयरवेज ने ऑनलाइन शॉपिंग की तर्ज पर अब ग्राहकों को ईएमआई पर हवाई टिकट देने की शुरुआत कर दी है। इस सुविधा में ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट खरीदकर दो महीने में दो किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। अभी तक इस तरह की सुविधा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां दे रही हैं। दोनों कंपनियों ने यह ऑप्शन देने का फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से बढ़ रही जेट फ्यूल की कीमतों व घरेलू उड्डयन क्षेत्र में चल रही प्रतिस्पर्धा के चलते किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों ने एचडीएफसी, सिटीबैंक व आईसीआईसीआई बैंकों से करार किया है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 14 फीसदी अतिरिक्त सर्विस टैक्स व एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। दोनों कंपनियों का देश के घरेलू बाजार में 51 फीसदी हिस्सा है।
Leave a Reply