मध्यप्रदेश में बनेगा राष्ट्रीय डायनोसोर जीवाश्म उद्यान
June 14, 2013
campus-live
मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी में बिखरे कम से कम छह करोड़ साल पुराने ‘जुरासिक खजाने’ को आने वाली पीढ़ियों की खातिर सहेजने के लिये नजदीकी धार जिले में राष्ट्रीय डायनोसोर जीवाश्म उद्यान विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है. यह अहम परियोजना धन आवंटन के अभाव के चलते लम्बे वक्त से फाइलों में उलझी थी.
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आदिवासी बहुल धार जिले के पाडल्या क्षेत्र में करीब 89 हेक्टेयर पर राष्ट्रीय डायनोसोर जीवाश्म उद्यान विकसित करने के लिये प्रदेश सरकार ने पहले चरण में 77 लाख रुपये आवंटित किये हैं. इस परियोजना को लेकर गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि यहां से कोई 150 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय डायनोसोर जीवाश्म उद्यान को विकसित करने में करीब तीन करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी और इसमें कम से कम तीन साल लगेंगे.
Leave a Reply