दौड़ना अच्छी कसरत है, लेकिन दिल की बीमार हो तो सावधानी बरतनी चाहिए। इलाज के बाद कसरत से स्वास्थ्य लाभ कर रहे लोगों को भी हर एक मूव पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन दिक्कत उन लोगों के लिए आती है जो अकेले रहते हैं। बेहोश होने या दौरा पड़ने पर उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं होता।
जर्मनी के फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट में ऐसे लोगों के लिए एक दिलचस्प चीज तैयार की जा रही है। यहां के माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट क्रिस्टियान होफमन इन मरीजों की मदद इंटेलीजेंट कपड़ों के जरिए करना चाहते हैं। वे इनोवेटिव टेक्सटाइल बना रहे हैं, यानी ऐसे कपड़े जिनमें बेहद संवेदनशील इलेक्ट्रोड लगे होंगे। ये कपड़े शरीर के आंकड़े जुटाते रहेंगे।
Leave a Reply