मल्लिका का मिस्टर राइट मल्लिका शेरावत अब राखी सावंत के अंदाज में अपना मिस्टर राइट ढूंढने टीवी की शरण में आ रही हैं। राखी सावंत के अलावा रतन राजपूत और राहुल महाजन भी छोटे पर्दे पर अपने जीवनसाथी की तलाश में आए थे। इनमें से सिर्फ राहुल महाजन को ही टीवी स्वयंवर से अपनी जीवनसंगिनी डिंपी मिलीं और उनकी शादी आज भी सफल है। इन दोनों की शादी टीवी शो पर ही कराई गई थी।
36 साल की मल्लिका अब ‘द बैचलरेट ऑफ इंडिया- मेरे खयालों की मल्लिका’ शो में अपना मिस्टर राइट खोजती नजर आएंगी। अमेरिकी शो ‘द बैचलर’ पर आधारित यह शो लाइफ ओके पर आएगा। वैसे मल्लिका को पता है कि उन्हें किस तरह का जीवनसाथी चाहिए।
मल्लिका का कहना है, ‘वह ऐसा हो, जिसने जीवन में सब कुछ अपनी मेहनत से हासिल किया हो। पढ़ा-लिखा हो, मच्योर हो। इस सबसे भी जरूरी है, वह सिर्फ प्रेमी न हो, दोस्त भी बन सके।’
Leave a Reply